Page 153

राष्ट्रीय सुरक्षा: चीन की सीमाओं पर निगरानी के लिये जॉली ग्रांट होगा महत्त्वपूर्ण

0

ऋषिकेश, बीते कुछ दिनों से ऋषिकेश के आसमान में उड़ान भरते वायु सेना के फाइटर विमान अपनी धमक से उत्तराखंड की वादियों को हिला रहे हैं। और खास बात यह है कि यह विमान जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के रनवे को छूकर उड़ान भर रहे हैं जो कहीं ना कहीं इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट की महत्वपूर्णता बढ़ने जा रही है। उत्तराखंड से लगी भारत चीन सीमा पर चीनी सेनाओं की लगातार बढ़ती घुसपैठ कहीं ना कहीं भारतीय सेना को मजबूर कर रही है कि वह आने वाले दिनों मैं चीन की बढ़ती दादागिरी को रोकने के लिए अपनी सीमाओं पर मजबूती के साथ चौकसी करता हुआ दिखाई दे जिसके लिए रक्षा मंत्रालय ने अब उत्तराखंड की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सेना का मालवाहक विमान बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड हुआ विमान एयरपोर्ट के रनवे पर दौड़ते हुए एनटीआरओ पर जाकर रुका बड़े विमान की लैंडिंग के मद्देनजर पहले से ही एयरपोर्ट पर व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई थी पूरा रनवे खाली था और देश दूसरे विमानों की नियमित आवाजाही को भी बंद कर दिया गया था। सेना के द्वारा की गई इस तरह की एक्सरसाइज को भविष्य के लिए उत्तराखंड की सामरिक महत्वपूर्णता को देखते हुए किया जा रहा है। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया है कि यह इंडियन आर्मी की एक्सरसाइज है जिसे इस बार उत्तराखंड में किया गया है हिंडन एयरबेस से लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और वह बिना लैंड किए ही लौट गए वहीं मालवाहक विमान सिरसा एयरवेज से आया था।

योग, ध्यान और भारतीय अध्यात्म में विदेशियों की रुचि बढ़ी

0

ऋषिकेश। विदेशियों मे भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए दीवानगी का आलम देखने को मिल रहा है। योग, ध्यान और अध्यात्म के साथ पतित पावनी मां गंगा की शरण सात समुन्दर पार से आये विदेशियों को खूब लुभा रही है।
ऋषियों-मुनियों की तपो भूमि तीर्थ नगरी तेजी से अब भारतीय संस्कृति व सभ्यता को संरक्षित और पुनर्जीवित करने का केंद्र बनती जा रही है। इस पावन धरती पर हर साल देश-विदेश योग महोत्सव में जहां दुनिया भर से योग जिज्ञासु जुटते हैं वहीं वर्ष भर तपोभूमि विदेशियों से गुलजार नजर आती है।
भारतीय संस्कृति, सभ्यता, साधना और कला को जानने, समझने और सीखने की ललक ने विदेशियों के दिलो दिमाग पर जादू सा कर रखा है। कहा जाता है कि संस्कृति किसी भी राष्ट्र की आत्मा होती है। उस आत्मा को मजबूती प्रदान करना हम सबका दायित्व है।
इस बात को भले ही मोजूदा दौर की भारतीय युवा पीढ़ी न समझ पा रही हो लेकिन विदेशी महान भारतीय संस्कृति और सभ्यता को लेकर जिस प्रकार उत्साहित और उत्प्रेरित हैं वो अपने आप में बेहद हैरान करने वाली है। भारतीय पारम्परिक पोशाकों,सौन्दर्य प्रसाधनों एवं भारतीय व्यजंनों के प्रति भी विदेशियों में जबर्दस्त क्रेज है। तीर्थाटन एवं पर्यटन की दृष्टि से भी यह एक सुखद संकेत है।

कांग्रेसियों ने पीएनबी घोटाले पर केन्द्र सरकार का फूंका पुतला

0

ऋषिकेश। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए हजारों करोड़ रु. के घोटाले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान सांकेतिक जाम लगाकर नारेबाजी भी की।
शनिवार की दोपहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व मे बड़ी संख्या में कांग्रेस भवन में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने पीएनबी घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर मोदी सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव से पूर्व भ्रष्टाचार पर बड़े—बड़े लच्छेदार भाषण में विदेशों में जमा काला धन वापस लाने की बात करते थे। आज लगातार व्यवसायी घोटालों पर घोटाले कर रहे हैं और सरकार उनको आर्थिक मदद कर रही है। जब पैसा लौटाने का समय आता है तब वह देश छोड़कर भाग जाते हैं जिससे साफ है कि सरकार का उनको संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि देशवासियों की मेहनत की कमाई केन्द्र की मोदी सरकार लुटवाने पर लगी हुई है।
नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र ने कहा कि पीएनबी घोटाले की उच्च स्तरीय जॉंच के बाद इसमें दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कानूनन कारवाई होनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों में मदनमोहन शर्मा, प्रदीप जैन ,सैय्यद मुमताज हाशिम, वेदप्रकाश शर्मा,सतीश शर्मा आदि शामिल थे।

बागियों पर भाजपा हुई कठोर, प्रणव सिंह चैंपियन को दिया नोटिस

0

देहरादून। उत्तराखंड में राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस वाली सरकार के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत पर उन्हीं के सहयोगियों द्वारा करारा प्रहार किया जा रहा है। कांग्रेस से आए हुए लोग जिन्होंने कांग्रेस में खटास पैदा की थी, वही लोग भाजपा में भी खटास पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन है। इन्हें भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

भले ही राजे-रजवाड़े समाप्त हो रहे हैं लेकिन आज भी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन में अकड़ वैसे ही है। चैंपियन जहां भी रहे हैं उन्होंने अपनी ही सरकारों के लिए हमेशा गड्ढा खोदने का काम किया है लेकिन भाजपा में शायद यह थ्योरी न चल पाए। यही कारण है कि उनके इस तेवर को देखते हुए पार्टी ने महामंत्री मुख्यालय नरेश बंसल को जांच अधिकारी बनाकर उनके प्रकरण की जांच को कहा है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देशन पर जांच अधिकारी नरेश बंसल ने उन्हें नोटिस भेज दिए हैं और प्रथम दृष्टया उनके आचरण और बयानों को पार्टी विरोधी पाया गया है। पिछले कुछ दिनों से संगठन में कुछ नेताओं के विरोधी तेवर को देखते हुए पार्टी ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया था। प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कहा था कि बागियों को बख्शा नहीं जाएगा। कुंवर प्रणव के प्रकरण को भी इसी कड़ी में देखा जा रहा है।
प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने साफ किया है कि कोई भी नेता चाहे वह किसी भी पद का हो, अगर अनुशासनहीनता के दायरे में आएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की मानें तो केंद्रीय नेतृत्व की ओर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के निष्कासन को लेकर अनुमति मिल गई है। माना जा रहा है कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बहाने और कई नेताओं को भाजपा सबक सिखाने वाली है। चैंपियन को भाजपा ठीक भीमलाल की तरह ही निलंबित करेगी।
पिछले कुछ दिनों से खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनकी पत्नी कुुंवरानी देवयानी संगठन के विरुद्ध लगातार मुखर हैं। मीडिया में दिए गये उनके बयानों के कारण उन पर पार्टी का रुख काफी टेढ़ा है, जिसके कारण वह अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में होने के कारण उनसे नहीं मिल पाए। यहां भी मीडिया से बातचीत के दौरान कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने जो कुछ कहा वह उनकी नाराजगी से देखा जा सकता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी दबाव में आने वाली नहीं है, जिसके कारण मुख्यमंत्री और पार्टी के पदाध्किारी उन्हें अनुशासनहीन मानने लगे हैं।
शुक्रवार को दून विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मीडिया टीम की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसे बजट पर चर्चा का नाम दिया गया था। पहले तो इस कार्यक्रम में मीडिया टीम भीड़ नहीं जुटा पाई और इसी बीच कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भी वहां पहुंच गए, जिससे मुख्यमंत्राी का मन खराब हो गया। हालांकि औपचारिक रूप से उन्होंने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कुछ नहीं कहा लेकिन कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मीडिया से मुखातिब होते समय अपनी तल्खी नहीं छुपा पाए। जो इस बात का संकेत था कि मुख्यमंत्री ने उन्हें अपेक्षित सम्मान नहीं दिया है।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भाजपा से निष्कासित हो सकते हैं। हाल ही में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन प्रकरण की जांच के बाद प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसका जवाब कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को 10 दिन के भीतर देना है। प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने कहा कि प्रथमदृष्टया पूरा मामला अनुशासनहीनता का बनता है। उनके द्वारा समाचार पत्रों, सोशल मीडिया और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में जो बयान दिए गए हैं उनका परीक्षण करने के उपरांत जांच की गई है। जांच रिपोर्ट को अध्यक्ष को सौपे जाने के बाद उनके निर्देश पर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को नोटिस जारी किया गया है। 

नीरव मोदी कांडः जांच एजेंसी करेगी ह्विसलब्लोअर दुबे की तथ्यों की जांच

0

नई दिल्ली। नीरव मोदी कांड की जांच में मामले की परत दर परत खुलती जा रही है। इस बीच अपने को ह्विसलब्लोअर कहने वाले इलाहाबाद बैंक के पूर्व निदेशक दिनेश दुबे ने मीडिया के सामने आकर कहा है कि यूपीए सरकार चाहती तो इस घोटाले को रोक सकती थी। इस बीच इस मामले की जांच में शामिल एजेंसी की सूत्रों ने बताया कि दिनेश दुबे की ओर से रखे गए तथ्यों की जांच जरूर की जाएगी। दुबे ने यह भी बताया कि गीतांजलि जेम्स को लेकर उन्होंने साल 2013 में केंद्र सरकार और आरबीआई को पत्र लिखकर अगाह किया था कि पहले समूह 1500 करोड़ रुपये का लोन चुकाए लेकिन इसके बाद उनके ऊपर दबाव पड़ने लगा। इस दबाव के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया। फिर मोदी का यह अवैध कारोबार जारी ही रहा।

हालांकि दुबे की इस जानकारी को कई लोग विरोधभासी कह रहे हैं। उनका कहना है कि अगर दुबे पर दबाव डाला गया तो इस्तीफा देकर उन्होंने उसी वक्त इस मामले की जानकारी लोगों को क्यों नहीं दी। दुबे ने कल कुछ निजी समाचार चैनलों पर उनकी ओर से सौंपे गए इस्तीफा के कागजात को भी दिखाया था। साथ ही इस मामले में दुबे की ओर से इंटरनेट पर किए गए पत्राचार की भी चर्चा हो रही है। जानकारी के मुताबिक दुबे ने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर को भी नीरव मोदी के मामा मेहुल चोक्सी को 50 करोड़ की राशि कर्ज के तौर पर दिया गया जबकि इससे पहले चोक्सी पर 1500 करोड़ रुपए का लोन चढ़ा हुआ था। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने लगाई रिकार्डों की झड़ी

0

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भारतीय टीम ने 5-1 से जीत ली है। टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से मिली हार को भुलाते हुए भारतीय टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला में गजब का प्रदर्शन किया। खासकर कप्तान विराट कोहली ने रिकार्डों की झड़ी लगा दी।


कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के उन्हीं के घर में किसी एक द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने श्रृंखला में तीन शतक और दो अर्धशतक सहित 558 रन बनाए और सलामी बल्लाबेज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 491 रन बनाए थे।

इसके अलावा कोहली ने बतौर कप्तान किसी भी एक द्विपक्षीय श्रृंखला में सबसे ज़्यादा रन बनाने का विश्व रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। इस मामले में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जार्ज बैली को पीछे छोड़ा। बैली ने 478 रन बनाए थे।

एक एकदिवसीय श्रृंखला में 3 शतक लगाने वाले विराट कोहली भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ़ दूसरे कप्तान हैं। 49 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले विराट कोहली ने भारत को 38 जीत दिलाई है और 10 मुक़ाबलों में टीम को हार मिली है और एक मुक़ाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है।

सुनियोजित व व्यवस्थित तरीके से कार्य करे रेरा: डीएम

0

रूद्रपुर। जिलाधिकारी ने जिला विकास प्राधिकरण एवं रेरा को मुख्य उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन्हें निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ नागरिकों को सस्ते व किफायती दरों पर आसानी से आवास उपलब्ध कराने के साथ ही शहरों का सुनियोजित एवं चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करने को कहा। जिलाधिकारी डाॅ. नीरज खैरवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा रेरा के सम्बन्ध में बिल्डर्स के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने बिल्डर्स को हिदायत देते हुए कहा कि वे दो प्लान के अन्तर्गत कार्य न करें तथा यदि प्लान को पास कराने में किसी प्रकार की दिक्कत है या कोई अनावश्यक परेशान करता है तो इसकी तत्काल सूचना दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जमीनी स्तर पर यदि नियमावली का कोई नियम सुसंगत नहीं है या किसी भी प्रकार की व्यावहारिक दिक्कत है तो उसकी लिखित में सूचना दें ताकि समाधान किया जा सके। बिल्डर्स द्वारा बताई गयी समस्या व दिये गये सुझावों पर गहनता से विचार करते हुए कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में कुछ बिल्डरों द्वारा एनओसी समय से प्राप्त न होने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए सेवा के अधिकार के अन्तर्गत निर्धारित समयावधि में एनओसी न प्राप्त होने पर एनओसी में सम्बन्धित विभाग की सहमति मानते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्धारित समयानुसार एनओसी न देने वाले विभागों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण तथा रेरा की वेबसाइट को आपस में लिंक करने हेतु शासन स्तर पर वार्ता की जा रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास बनाने हेतु इच्छुक बिल्डरों की जानकारी ली तथा बिल्डर्स को बिना किसी परेशानी के नियमानुसार कार्य करने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने सभी बिल्डर्स व आर्किटेक्ट से सुझाव आमन्त्रित किये व विभिन्न बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में टाउन प्लानर एसएम श्रीवास्वत ने बताया कि चल रहे प्रोजेक्टों को नियामक प्राधिकारी रेरा कार्यालय में 28 फरवरी तक निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी के पश्चात 31 मार्च तक चल रहे प्रोजेक्ट का पंजीकरण कराने पर परियोजना की अनुमानित लागत का 1 प्रतिशत व 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कराने पर परियोजना लागत का 2 प्रतिशत, 1 मई से 31 मई तक परियोजना लागत का 5 प्रतिशत तथा 1 जून के उपरान्त परियोजना लागत की 10 प्रतिशत धनराशि वसूल की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, यूडीए के सहायक अभियन्ता आनन्द राम, काॅलोनाईजर पूरन जोशी, हरीश कुमार, मनोज पाण्डेय, फरहान खान सहित अन्य काॅलोनाइजर उपस्थित थे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमडीडीए वीसी से भेंट कर स्वीकृत कार्य शुरू कराने की मांग

0

देहरादून। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिछली कांग्रेस सरकार में स्वीकृत हुए कामों को पूरा कराने की मांग को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव से मिले। इस दौरान स्वीकृत कार्यों को आज तक पूरा नहीं किया गया नाराजगी जताई।

राजपुर रोड के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एमडीडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात की। इस दौरान राजकुमार ने बताया कि राजधानी में पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान कई काम स्वीकृत किए गए थे, लेकिन यह काम आज तक पूरे नहीं किए गए हैं। स्वीकृत कामों को जल्द पूरा किया जाए।
पूर्व विधायक राजकुमार ने बताया कि इंदिरा मार्केट डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत स्वीकृत कार्य का काम बंद पड़ा है। इसे शीघ्र ही शुरू किया जाए। इस योजना में पार्किंग की समस्या का भी समाधान हो पाएगा। उन्होंने कहा कि कमला नगर में नालियां और गोविंदगढ़ की सड़कें जल्दी ही ठीक कराई जाएं। इसके अलावा करनपुर, डालनवाला, फालतू लाईन, मोहनी रोड, कांवली, खुडबुडा आदि इलाकों में सड़कें टूटी हैं। प्रिंस चौक, घंटाघर, खुडबुडा, कांवली रोड, रेसकार्स, करनपुर के लिए ड्रेनेज प्लान पर काम नहीं हुआ। शहर में अवैध मोबाईल टावरों को सील किया जाये। राजीव गांधी काम्पलेक्स में स्थित राजीव गांधी की मूर्ति व इंदिरा मार्केट में स्थित स्वर्गीय इंदिरा गांधी की मूर्ति पर स्टील की सीढ़ी का निर्माण कराया जाए और मूर्ति की साफ सफाई की जाए। उन्होंने कहा कि इन विषयों पर कार्रवाई न होने पर कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, कुलदीप कोहली, पार्षद डा. विजेंद्र पाल सिंह, अर्जुन सोनकर, राजेश चौधरी, अशोक कोहली, भूपेंद्र बिष्ट, सोम प्रकाश वाल्मीकि, मुकेश सोनकर, देविका रानी, दीप बोरा, राजेंद्र कुमार दीपा चौहान सहित अन्य मौजूद थे। 

ट्रेन की चपेट मे आने से शिशु हाथी की मौत

0

हरिद्वार। ट्रेन की चपेट में आने से शिशु हाथी की मौत हो गयी है। घटना सुबह पांच बजे हरिद्वार देहरादून रेल ट्रैक पर कांसरो के नजदीक हुई। पार्क अधिकारियों के मुताबिक सुबह के वक्त हाथियों का झुंड रेल ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रही नंदा देवी एक्सप्रेस की चपेट में हाथी आ गया। हाथी की मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि रेल सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा है। गाड़ी को मामूली रूप से कुछ देर के लिए रोका गया। अन्य ट्रेन भी सावधानी के साथ रवाना की गई। वह अधिकारी मौके पर पंहुचे हुए है। बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड भी ट्रैक के नजदीक मौजूद है।

निवेशकों को रिझाने के लिये अब ये करेगी उत्तराखंड सरकार

0

उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य में निवेशकों को लाने के लिये इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन कराने का फैसला किया है। इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक हाई पावर्ड कमेटी का गठन किया गया है। इस बारे में शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली और आने वाले दिनों का रोडमैप तय किया। इस समिट में पर्यटन, वैलनेस, आर्गेनिक फार्मिंग, खाद्य प्रसंस्करण, ग्रीन टेक्नोलॉजी पर फोकस किया जायेगा। सेक्टर के अनुसार सबका प्रोफाइल बनाया जायेगा जो आने वाले निवेशकों को पेश किया जायेगा।इसके साथ साथ यह भी दिखाया जाय कि पूंजी निवेश के लिए सरकार क्या-क्या सहूलियतें दे रही हैं।

बैठक में तय किया गया कि सीआईआई को इंडस्ट्री पार्टनर बनाया जायेगा। मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बंगलोर सहित 6 रोड शो किये जायेंगे। इससे पहले राज्य के विभिन्न स्थानों पर 4 मिनी कॉन्क्लेव भी किये जायेंगे। इसके अलावा 2 अंतरर्राष्ट्रीय रोड शो भी किये जायेंगे।

बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा, सचिव वित्त अमित सिंह नेगी, एमडी सिडकुल सौजन्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।