तीन विधानसभा क्षेत्रों में वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल सिस्टम का होगा प्रयोग

0
620

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया है कि उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में राज्य के तीन विधानसभा क्षेत्रों 18-धरमपुर, 26-बी.एच.ई.एल. रानीपुर एवं 66-रूद्रपुर में वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रतूड़ी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड के 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों (18-धरमपुर, 26-बी.एच.ई.एल. रानीपुर, 66-रूद्रपुर) को ऐसे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के रूप में विनिर्दिष्ट किया गया है जहां वोट के पेपर टेªल के मुद्रण के लिए उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में प्रयोग की जाने वाली सभी मतदान मशीनों के ड्रॉप बॉक्स के साथ प्रिंटर संलग्न किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके अनुपालन में आगे की कार्रवाई हेतु सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में वीवीपीएटी के प्रयोग के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए एवं निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को इस के बारे में सूचित किया जाए।