आचार संहिता उल्लंघन मामले में विधायक बागेश्वर को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

0
233
आचार संहिता

चुनाव आचार संहिता लगते ही विधायक चंदन राम दास को आयोग ने नोटिस भेजा है। उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। विधायक दास पर आरोप है कि उन्होंने अपनी विधानसभा के अणां क्षेत्र में जाकर भीड़ एकत्र करके कोविड नियमावली का उल्लंघन करने के साथ ही सामान आदि वितरित किए। रिटर्निंग अधिकारी ने उन्हें नोटिस भेजा है।

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा था कि भाजपा के विधायक चंदन राम दास ने चुनाव आचार संहिता लगने के बाद गरुड़ विकास खंड के अणां गांव में सार्वजनिक रूप से भीड़ जुटाई। कोविड नियमावली का उल्लंघन किया। इस दौरान भाजपा से विधायक चंदन दास ने साज-बाज उपकरण भी वितरित किए।

विधायक चंदन राम दास के अणां गांव में आयोजित सार्वजनिक समारोह की शिकायत करने में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण तकनीकी मामले में चूक गए। उन्होंने जल्दबाजी में विधायक की शिकायत करने की दिनांक नौ जनवरी 2021 लिख दिया। जबकि वे शिकायत वर्ष 2022 की करना चाह रहे थे। इसे ही विधायक ने पकड़ लिया। विधायक दास ने कहा कि नोटिस का जवाब दिया जाएगा। साथ ही कहा कि यह शिकायत वर्ष 2021 की है, हो सकता है कि वे उस दिन अणां गांव में होंगे, लेकिन तब आचार संहिता नहीं थी। वही रिटर्निंग आफिसर, विधानसभा बागेश्वर हरगिरि ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के मामले में विधायक की शिकायत आई थी। उन्हें नोटिस भेजा गया है। 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। यदि जवाब नहीं आया तो अग्रिम कार्रवाई होगी।