हरिद्वार। रविवार की रात सिडकुल इलाके के नवोदय नगर में आत्महत्या एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक वीरेंद्र जो टिहरी जिले के आगरा खाल का रहने वाला था। मृतक शिक्षा विभाग में ड्राइवर था।
जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र नवोदय नगर में किराए के मकान में रहता था। बीती रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हाल ही में उसका ट्रांसफर रुड़की होने वाला था जिस कारण वो काफी परेशान चल रहा था। इसी वजह से वो बीते कुछ दिनों से काफी शराब भी पीने लगा था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सुबह पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मुताबिक घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।


















































