हरिद्वार, सूर्य ग्रहण पर लोगों ने धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। सूर्य ग्रहण शुक्रवार दोपहर एक बजकर 32 मिनट पर शुरू होगा पांच बजकर 1 मिनट पर ग्रहण खत्म होगा। जिसको देखते हुए गंगा के घाटों में श्रद्धालुओं की उमड़ रही है। बताते चलें कि इस साल का यह दूसरा सूर्य ग्रहण है।
सूर्य ग्रहण को देखते हुए श्रद्धालु गंगा तट पर पूजा-अर्चना की। तड़के से ही लोगों ने घाटों पर ध्यान लगाकर जप-तप शुरू कर दिया है। ग्रहण काल में पूजा पाठ गंगा स्नान पूर्णत वर्जित होता है जैसे ही पांच बजकर एक मिनट पर ग्रहण का मोक्ष काल हुआ तो लोगों ने इसके बाद गंगा स्नान किया। माना जाता है कि ग्रहण काल में जप-तप करने से मन की और गंगा स्नान करने से तन की शुद्धि होती है। हालांकि हरिद्वार में सूर्य ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं रहा। बावजूद इसके लोगों ने गंगा में डुबकी लगा पुण्य अर्जित किया।



















































