ऊधमसिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में डबल मर्डर से एक बार फिर दहला है। मामला टीचर्स कालोनी का है जहाँ पर सास बहू का शव उनके ही घर से बंद कमरे से बरामद हुआ है, घटना के बाद से ससुर अवतार सिंह फरार चल रहा है, घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है।
किच्छा के वार्ड नम्बर 16 के टीचर्स कालोनी में उस वक्त हडकंम्प मच गया। जब एक बन्द घर से सास बहू का शव होने की सूचना आग की तरह कालोनी में फैल गयी। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस भी घटना स्थल में पहुच गई। बताया जा रहा है अवतार सिंह का परिवार किच्छा कालोनी के वार्ड नम्बर 16 में रहता था और वह एक फैक्ट्री में काम करता था, उसकी पत्नी चरनजीत लोगों के घरों में चूल्हा चौका किया करती थी, जबकि बहु भी किच्छा में ही किसी कपड़े की दुकान में सेल्स मेन का काम करती थी।
कुछ दिन पहले उनका बेटा मंजीत सिंह वैष्णोदेवी के दर्शनों को गया हुआ था और वहा से दो दिनों से परिजनों से संपर्क कर रहा था, लेकिन परिजनों द्वारा फोन नही उठाया जा रहा था। कल देर रात मनजीत ने पड़ोसियों को फोन कर घर मे बात कराने की बात कही जैसे ही पड़ोसी उनके घर पहुचे तो दरवाजा बाहर से बन्द पड़ा था, जिसके बाद पड़ोसियों द्वारा दरवाजा खोल कर देखा तो दो अलग-अलग कमरों में दोनों सास-बहु के शव पड़े हुए थे।
आनन फानन में स्थानीय लोगो द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की जाच शुरू कर दी है। वही घटना के बाद से अवतार सिंह गायब चल रहा है।
वही प्रभारी एसएसपी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि, “शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है प्रथम दृस्टिया अवतार सिंह द्वारा दोनों की हत्या की गई है मामले की जाच की जा रही है।”





















































