दोहरे हत्याकांड़ से दहला कनखल

0
1035

हरिद्वार,कनखल में बाप-बेटे की घर के अंदर हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड से लोग दहल उठे। शव से जब बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

कनखल स्थित जगजीतपुर की शांतिपुरम कालोनी में रेलवे से रिटायर्ड श्याम लाल कुकरेजा (62) और उनका बेटा भरत उर्फ राहुल रहते थे। भरत की शादी शांतिपुरम से कुछ ही दूरी पर फुटबाल ग्राउंड के पास रहने वाली सुनीता की पुत्री पिंकी उर्फ शानू के साथ हुई है, लेकिन उन दोनों में विवाद चल रहा है, पिंकी मायके में ही रहती है।

श्याम लाल के घर से सड़ांध आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर देखा तो श्याम लाल का टायलेट में शव पड़ा था, जबकि भरत बेड़रूम में मृत पड़ा था। पुलिस के अनुसार दोनों की हत्या की गई है।

तुरंत इस मामले की खबर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ कनखल जेपी जुराल और कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह को दी गई। सभी अधिकारी मौके पर आ पहुंचे। आस-पड़ोस के लोगों से परिवार की जानकारी जुटाई गई।

इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि हत्या चार दिन पुरानी लग रही है। इस मामले में पिंकी और उसके घरवालों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।