जिलाधिकारी ने किया ऑल वेदर सड़क चैडीकरण कार्यों का निरीक्षण

0
376
road
गोपेश्वर,जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालेश्वर से चमोली तक ऑल वेदर सड़क चैडीकरण कार्यों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि, “चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। हर रोज हजारों की संख्या में तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा हेमकुण्ड की यात्रा पर पहुंच रहे हैं।” उन्होंने ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर दिया। यात्रियों को सड़क पर धूल उडने एवं सड़क कटिंग के मलवे से परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने कार्यदायी संस्था को हर आधे घंटे में सड़क पर पानी का छिडकाव करने तथा मलवे का उचित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था ने कतिपय डंपिंग जोन में नीचे दीवाल दिए बिना ही मलवा डालने तथा अवैध भंडार करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने डंपिंग जोन में नीचे से दीवाल देकर ही मलवे का निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि चिह्नित डंपिंग जोनों पर ही मलवे का निस्तारण किया जाए।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर विराजकुंज के पास सुलभ शौचालय में गंदगी को देखते हुए जिलाधिकारी ने नियमित साफ-सफाई रखने तथा शौचालय के बाहर शुल्क बोर्ड चस्पा कराने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने यात्रामार्ग पर व्यवस्थाओं के लिए पूर्व में तैनात किए गए यात्रा मजिस्ट्रेट को स्वयं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया व एनएचआईडीसीएल के अधिकारी मौजूद रहे।