शाद अली की अगली फिल्म में दिलजीत-इलियाना की जोड़ी

0
489

इसी साल मार्च में आई फिल्म ओके जानू के निर्देशक शाद अली की नई फिल्म की योजना बनकर तैयार हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, उनकी इस फिल्म में पंजाबी गायक स्टार दिलजीत दोशांज और इलियाना डिक्रूज की जोड़ी काम करेगी। ये एक रोमांटिक फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग पेरिस में इस साल के आखिर में शुरु होगी और अगले साल मार्च तक पूरी हो जाएगी।

मणिरत्नम के सहायक रह चुके शाद अली की इस नई फिल्म के निर्माता रानी स्क्रूवाला होंगे। फिल्म में अभी एक और बड़ा हीरो लेने की चर्चा है, जिसके लिए अभिषेक बच्चन के नाम की चर्चा है। अभिषेक इससे पहले शाद अली की फिल्म झूम बराबर झूम और उससे पहले बंटी और बबली में काम कर चुके हैं।

दिलजीत दोशांज की हाल ही में शुरु हुई ये दूसरी हिंदी फिल्म है। इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा के साथ उनकी फिल्म की घोषणा हुई, जिसकी शूटिंग अमेरिका में शुरु हुई है। इस फिल्म में उन दोनों के साथ आदित्य राय कपूर भी काम कर रहे हैं। पहली बार दिलजीत दोशांज के साथ जोड़ी बनाने जा रही इलेयाना डिक्रूज ने हाल ही में रिलीज हुई अनीस बज्मी की कामेडी फिल्म मुबारकां में अर्जुन कपूर के साथ काम किया है और 1 सितंबर को उनकी नई फिल्म बादशाहो रिलीज होने वाली है, जिसमें वे पहली बार अजय देवगन की हीरोइन बनी हैं। मिलन लथूरिया ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और फिल्म में अजय-इलेयाना के साथ इमरान हाश्मी और ईशा गुप्ता, संजय मिश्रा, विद्युत जंवाल भी अहम भूमिकाओं में हैं।