ऋषिकेश में गहरा रहा डेंगू का डंक, चार मरिजों में पुष्टि

0
657

देहरादून, तीर्थनगरी ऋषिकेश में डेंगू का डंक गहराता जा रहा है। खासकर चौदहबीघा क्षेत्र में एक के बाद एक मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कराई गई जांच में चौदहबीघा के चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इससे पहले यहां किराए पर रहने वाले पौड़ी निवासी व्यक्ति की डेंगू से मौत भी हो गई थी। जनपद टिहरी गढ़वाल के इस क्षेत्र में डेंगू के लगातार सामने आ रहे मामलों से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों को पानी जमा न होने देने और बुखार होने पर चिकित्सक से परामर्श लेने व जांच कराने की सलाह दी है। देहरादून के जिला वीबीडी अधिकारी सुभाष जोशी के मुताबिक टिहरी के अधिकारियों ने चौदहबीघा का दौरा कर बुखार से पीडि़त लोगों के रक्त के नमूने लिए थे। जिनकी दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की लैब में एलाइजा जांच कराई गई। इनमें दो महिलाओं और दो पुरुषों को डेंगू की पुष्टि हुई है। विभाग ने सभी मरीजों को अस्पताल में डॉक्टर को दिखाकर डेंगू का उपचार कराने के लिए कहा है। साथ ही आसपास पानी जमा न रखने, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने आदि को कहा गया है। वहीं, स्थानीय नगर निकाय की ओर से विभिन्न इलाकों में फॉगिंग कराई जा रही है।

अभी तक के मामले:
जनपद – केस – मौत
देहरादून-8-0
हरिद्वार-2-0
नैनीताल-6-0
टिहरी गढ़वाल-7-1
ऊधमसिंहनगर-2-0
————
कुल मामले-25-1
————
अन्य राज्यों से आए मरीज
राज्य-मरीज
उत्तर प्रदेश-2
महाराष्ट्र-1
हिमाचल प्रदेश-1
————
कुल मामले-4
————-