देहरादून की शिकायना ‘वॉयस इंडिया किड्स’ के सरताज के अौर करीब पहुँची

0
2870

WhatsApp Image 2018-03-03 at 17.22.56& टीवी पर आ रहे रियालिटी शो वॉयस इंडिया किड्स में देहरादून के पिता-बेटी की जोड़ी अब फाईनल 6 में पहुँच गयी है। देहरादून के विकास व ङीरा मुखिया की 11 साल की बेटी शिकायना ने अब इस शो के ग्रैंड फिनाले में अपनी साख बनाने में कोई भी कसर बाकि नहीं छोड़ी है।

देहरादून के सेंट थॉमस स्कूल की क्लास 6 में पढ़ने वाली शिकायना ने इस शो में अपनी खास गायिकी से यह मुकाम हासिल किया है।शुरु से लेकर अंत तक शिकायना के खास गाने के अंदाज़ और मासूमियत के सभी कायल हो रहे है। शो में बहुत से बच्चों ने हिस्सा लिया लेकिन वो शिकायना के टैलेंट के सामने टिक नहीं पाए, और वो अपने टैलेंट के बल पर सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गई, अौर पिता-बेटी की ये जोड़ी उत्तराखंड में ही नहीं देशभर में खासी पसंद की जा रही है।

शिकायना के पिता विकास ने ट्रिनीटी कॉलेज से वेर्स्टन वोकल में डिग्री ली है अौर खुद एक गायक हैं और इस छोटी सी गायिका को संगीत का प्रेम अपने पिता से विरासत में मिला है। आज ङीरा और विकास अपनी बेटी को इस मुकाम पर पहुचा देख खासा खुश है, मुंबई से खास बातचीत में विकास ने बताया, “हमारी बेटी ने कड़े मुकाबले में जो मुकाम हासिल किया है वो हमारे लिये उसकी जीत से कम नही है..एक हफ्ता रह गया है, कही ना कही विश्वास बन गया है कि वह जीत भी सकती है…यह कहना गलत नहीं होगा पिछले सभी राउंड काफी टफ थे और वह जीतती चली गई, तो कहीं ना कहीं लगता है कि वो फिनाले भी जीत सकती है।” 

शिकायना यहा तक पहुंचने पर बताती है कि, “मुझे अपने पर विश्वास है और मुझे लगता है कि मैं जीत सकती हूँ। मैं फिनाले के लिए बहुत एक्साईटेड हूं और अब मुझे डर भी नहीं लग रहा है।”

कम उम्र में यहां तक का सफर शिकायना के लिये काबिले तारीफ है। अगर अाप सब तहे दिल से चाहते हैं कि शिकायना वॉयस इंडिया किड्स का फिनाले का सरताज हमारे लिये जीते, तो आप सभी उपर दिये गये नंबर पर वोट करना ने भूले।