रिस्पना, बिंदाल व सौंग नदी उफान पर, खतरे में देहरादून की आवासीय बस्तियां

0
4
रिस्पना

प्रदेश की राजधानी में लगातार बारिश से रिस्पना, बिंदाल और सौंग नदी उफान पर हैं। इन नदियों के किनारे आवासीय बस्तियां भी खतरे की जद में आ गई है। राजीव नगर रिस्पना नदी किनारे निवास कर रहे परिवारों के लिए जिला प्रशासन ने स्थानीय गेस्ट हाउस में 15 कमरे अधिग्रहित किए हैं और उनके लिए भोजन समेत अन्य व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं। इसके साथ ही बिंदाल व सौंग नदी के तटों की आवासीय बस्तियां भी खतरे की जद में है। बारिश लगातार जारी रहती है तो विधानसभा समेत कई भवन भी खतरे की जद में आ जा सकते हैं।

देहरादून में रविवार देर रात से लगातार हो रही भारी बरसात के कारण नदी, नालों के उफान से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इससे इन इलाकों के लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। नेहरू कालोनी क्षेत्र में रिस्पना नदी के किनारे का पुश्ता ढहने से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मौके का जायजा लिया। एसएसपी ने क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने आसपास के लोगों से वार्ता कर नदी के बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत नदी किनारे न जाने की हिदायत दी। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने, नदी व नालों के किनारे लगातार भ्रमणशील रहने और वहां रहने वाले लोगों को लाउडहेलरों के माध्यम से सतर्क करने के निर्देश दिये।