बॉलीवुड की पहली प्लास्टिक फ्री फिल्म: कुली नं :1 

0
409
फिल्म अभिनेता वरुण धवन और सारा अली खान अभिनीत फिल्म ‘कुली नं 1’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमे प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जायेगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश की जनता से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की थी। पीएम मोदी की इस इस मुहिम का समर्थन करते हुए फिल्म के सेट पर फैसला लिया गया कि इस फिल्म को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाये। इससे दर्शकों में भी पर्यावरण को स्वच्छ रखने का सन्देश जायेगा। इस फिल्म की प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख ने ट्विटर पर फिल्म प्लास्टिक मुक्त होने की जानकारी देते हुए लिखा है कि ‘कुली नं.1’ में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना एक छोटी सी कोशिश है। हमें उम्मीद है कि यह प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को खत्म करने के लिए कई अन्य को प्रेरित करेगा। उन्होंने इसे संभव बनाने के लिए ‘कुली  नं.1’ टीम का आभार व्यक्त किया।
वहीं वरुण ने भी ट्विटर पर सेट की एक फोटो शेयर की है। जिसमें फिल्म के सभी कलाकार प्लास्टिक की बोतल लिए हुए हैं। इसके साथ ही वरुण ने इस फैसले के लिए निर्माता का आभार जताया है और अपने सहयोगियों से भी ऐसा ही करने का अनुरोध  किया।
फिल्म कुली नं .1 में पहली बार वरुण धवन और सारा अली खान परदे पर साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक डेविड धवन हैं। दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार है। यह फिल्म एक मई 2020 को रिलीज होगी।