नैनीताल और उधमसिंहनगर में पहुंचा हथियारों का जखीरा

0
1498
उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में आखिर हथियारों की खेप का क्या था काम? इतनी बडी मात्रा में आखिर हथियार किसको सप्लाई किये जा रहे थे? कई सवाल सामने आ गये जब कुमाऊं मण्डल की एसटीएफ ने हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह को पकडा, जो बरेली से हथियारों की सप्लाई उधमसिंहनगर और नैनीताल जिले मे करते थे, ये कामायाबी एसटीएफ कुमाऊ टीम और पुलभट्टा पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मिली।
एसटीएफ टीम ने कुमाऊ प्रभारी एम पी सिंह की अगुवाही में बरेली के 2 आर्म डीलर्स को दबोचा है जिनके पास से 8 कंट्री मेड हथियार बरामद किए गए है। ये आर्म डीलर्स बरेली जनपद के देवरनिया के रहने वाले है जिनके नाम नईम और वसीम है जिन्होंने उधमसिंहनगर और नैनीताल में हथियारों को सप्लाई करने बात मानी है। ये पुरी कार्यवाही एसटीएफ एसएसपी रिधिम अग्रवाल के निर्देशन में हुई कार्यवाही जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया की ये काफी समय से सक्रिय थे इनके अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।