मिस कॉल के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का अभियान जारी

0
729

हरिद्वार। स्पर्श गंगा टीम के सदस्यों द्वारा जगजीतपुर के अलावा पायलट बाबा गंगा घाट स्पर्श गंगा कार्यालय घाट के अलावा प्रदेश भर में कई स्थानों पर गंगा से सटे तटों पर सफाई अभियान चलाया। बड़ी संख्या में स्पर्श गंगा टीम के सदस्यों ने मोहित सिंह की अगुवाई में जगजीतपुर ग्राम में स्वच्छता अभियान को चलाते हुए जनचेतना फैलाईं।
स्पर्श गंगा टीम के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सभी को मिल जुलकर प्रयास करने होगे। गंगा में कूड़ा करकट अवशिष्ट पदार्थ को ना फेंके। गंगा में समाहित हो रहे गंदे नालों को राज्य सरकार बड़े पैमाने पर चिह्नित कर टेपिंग का कार्य भी कर रही है। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक स्पर्श गंगा कदम बढ़ाओ गंगा बचाओ के नारे के साथ पूरे उत्तराखण्ड में जन जागरूकता पैदा कर रहे है। शिखर पालीवाल ने बताया कि स्पर्श गंगा कदम बढ़ाओ गंगा बचाओ जनचेतना फैलाने के लिए बेससाईट पर मिस कॉल देकर स्पर्श गंगा टीम में शामिल होने की मुहिम पूरे देश में चलाई जा रही है। इस पहल से जुड़ने के लिए 7065540000 फोन पर मिस कॉल ज्यादा से ज्यादा दें। अपनी सहभागिता गंगा सेवा से जोड़े। मोहित सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अधिक से अधिक युवाओं को इस अभियान से जोड़ने की मुहिम उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों में चलाई जा रही है। स्वयं युवा स्पर्श गंगा टीम से जुड़कर गंगा सेवा में अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। हिमालय बचेगा तो गंगा बहेगी के नारे के साथ पूरे उत्तराखण्ड में युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। महिलायें बच्चे वृद्धजनों की भूमिकायें भी सुनिश्चित की जा रही है। शिवम अरोड़ा ने कहा कि साप्ताहिक रूप से निरन्तर गंगा स्वच्छता अभियान गंगा के तटों पर चलाया जा रहा है। निश्चित तौर से गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में बड़ी सफलतायें मिल रही है। इस अवसर पर गंगा सफाई अभियान में विकास नोडियाल, रविश कुमार, गौरव कुमार, अंकित चैहान, मनोज चैहान, अमर सिंह चैहान, गौरव, मिथुन, मनप्रीत, अपूर्व, वैभव आदि शामिल रहे।