मौसम बदलने से सर्दी का प्रकोप बढ़ा

0
522
उत्तराखंड

हरिद्वार,  उत्तराखंड में मौसम लगातार लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी लोगों को डरा रही है। मौसम विभाग की चेतवान सच साबित होती दिखाई दे रही है। सोमवार को राजधानी देहरादून में शाम चार बजे के बाद हल्की वर्षा हुई। बारिश के कारण तापमान में एक बार फिर से गिरावट आई है।

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुरूप सोमवार को दोपहर बाद तीर्थनगरी का मौसम अचानक बदल गया। आसमान में बादल छा गए ओर तेज सर्द हवाए चलने लगी। बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जिस कारण मौसम अचानक सर्द हो गया। मौसम के अचानक सर्द हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ठंड से बचने के लिए लोगों ने घरों में कैद रहना ही बेहतर समझा। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जनपदों में 22 जनवरी को बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

इस अलर्ट का असर सोमवार को ही दिखाई दे गया। हालांकि दो-तीन दिनों से मौसम तीर्थनगरी में खास ठंडा नहीं था। जिस कारण अनुमान लगाया जा रहा था कि अब सर्दी विदा ले चुकी है। किन्तु सोमवार को अचानक बदले मौसम ने फिर से लोगों को सर्दी का एहसास करा दिया। जिस प्रकार से मौसम का मिजाज बना हुआ है उसको देखते हुए मंगलवार को मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हो सकती है।