मुख्यमंत्री एप में शिकायत करने के 24 घंटे के अंदर लगा ट्रांसफार्मर

0
1272
cm,uttarakhand,app,complaint

उत्तराखंड सरकार राज्य के विकास हेतु निरंतर तत्परता से कार्य करने के साथ ही आम जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी कर रही है।15 दिसंबर 2017 को लांच हुई मुख्य मंत्री ऐप के माध्यम से भी प्रदेश की जनता द्वारा सीधे मा.मुख्य मंत्री जी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है जिनका मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार संबंधित विभाग द्वारा  त्वरित समाधान किया जा रहा है।

इस क्रम में  मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ऑफिसियल मोबाइल एप (TSR APP)  के माध्यम से विगत दिनांक 6 मार्च को जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम मझेड़ा पोस्ट भूला गांव के कैलाश चंद द्वारा गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर काफी दिनों से खराब होने की शिकायत दर्ज की गई ।उक्त संबंध में मा. मुख्य मंत्री कार्यालय  के निर्देशानुसार विद्युत विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही करते  हुए 7 मार्च को ही खराब विद्युत ट्रांसफार्मर को बदल कर गांव की विद्युत ब्यवस्था बहाल कर दी। मात्र 24 घंटे  में तत्काल कार्यवाही कर गांव मै विद्युत ब्यवस्था बहाल करने तथा सरकार की इस बेहतर कार्यप्रणाली पर मझेड़ा के ग्रामीणों द्वारा मा. मुख्य मंत्री जी का आभार ब्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।