सीएम रावत ने किया चौरास पुल का लोकार्पण

0
1259
श्रीनगर। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को श्रीनगर में श्रीनगर एवं चौरास को जोड़ने वाले 3637.43 लाख रूपये की लागत से निर्मित 190 मीटर लम्बे स्व.हेमवती नन्दन बहुगुणा डबल लेन पुल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने 9 करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से निर्मित चौरास को जाने वाली द्वितीय चरण के दो किमी रोड का शिलान्यास किया। इस पुल के निर्माण से श्रीनगर एवं चौरास के बीच आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने उपस्थित जनसमूह को हिन्दू नववर्ष चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चारधाम यात्रा ऑलवेदर रोड तथा रेल यातायात के साथ ही राज्य के 27 केद्रों को हवाई कनैक्टिविटी से भी जोड़े जाने की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13 नये डेस्टिनेशन विकसित किये जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए 6 एसोशिएट प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई है। शीघ्र ही अन्य एसोसिएट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज के लिए दो एम्बुलेंस, विभिन्न चिकित्सक आवासों व हॉस्टल आदि कार्यों को भी पूरा किया जाएगा साथ ही दो सौ बेडों के वार्ड का भी काम शीघ्र पूरा किया जाएगा।
कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत विधायक श्री मुकेश कोली, श्री दिलीप रावत, श्रीमती ऋतु खंडूड़ी, श्री विनोद कंडारी, श्री सुरेंद्र सिंह नेगी, श्री खजानदास, मुख्य सचिव उत्पल कुमार, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव चिकित्सा नितेश झा, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली आयुर्वेदिक शोध संस्थान के प्राचार्य डा0 सी.एम.एस. रावत, सहित जनपद के विभिन्न स्थानों से आयी आशा कार्यकत्रियां व चिकित्सा संकाय के पदाधिकारी व मेडिकल फैकल्टी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।