नाटकीय ढंग से शराब तस्कर गिरफ्तार

0
553

जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान ने आबकारी टीम के साथ लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। यह मुहिम धर्मनगरी के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही हैं। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के पास राजेन्द्र कुमार को 122 पव्वों के साथ नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया। काफी समय से हरिद्वार स्टेशन के आस पास अवैध रूप से शराब की बिक्री की शिकायतें विभाग को मिल रही थी।

अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने नाटकीय ढंग से अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को धर दबोचा। आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चैहान ने टीम के एक पुलिसकर्मी को अवैध शराब बेचने वाले व्यक्ति के पास ग्राहक के रूप में भेजा। सादी वर्दी में आबकारी विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए राजेन्द्र गुप्ता को रंगे हाथों पकड़ा। राजेन्द्र गुप्ता रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर अवैध शराब का धंधा चला रहा था। वह ग्राहकों को शराब के पव्वे स्टेशन परिसर के बाहर ही उपलब्ध करा रहा था।

आबकारी टीम में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र उनियाल, उमराव राठौर, संजीव कुमार, मनोज कुमार, डिम्पल रानी, डीएस चैहान आदि शामिल रहे। आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पंतद्वीप पार्किंग ब्रह्मपुरी आदि क्षेत्रों में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी अभियान वृहद स्तर पर चलाया गया। अब तक 778 पव्वे देशी शराब जब्त की गई गत माह जुलाई में अंग्रेजी एवं देशी शराब को जब्त किया गया है।