उत्तराखंड की वादियों में क्रिसमस मनाने पहुंची बॉलीवुड हीरोइन रविना टंडन

0
1030

मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बिजी लाइफ से फुर्सत के पल क्रिसमस मनाने के लिए उत्तराखंड आई हैं। रवीना क्रिसमस सेलीब्रेशन के लिए अपने परिवार के साथ कॉर्बेट पार्क की खूबसूरती का लुत्फ उठाने भी गर्इ।

अभिनेत्री रवीना टंडन का क्रिसमस उत्तराखंड में ही मनेगा। जी हां, इन दिनों रवीना उत्तराखंड के कॉर्बेट पार्क में घूमने के लिए आर्इ हुर्इ हैं। दरअसल, रवीना अपने परिवार के सदस्यों के साथ दो दिन पहले अल्मोड़ा स्थित मरचूला रिजॉर्ट पहुंची। जिसके बाद वो शनिवार को कॉर्बेट स्थित दुर्गादेवी घूमने गर्इ और फिर रविवार को रवीना अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ ढिकाला जोन में घूमने के लिए धनगढ़ी पहुंची।

यहां होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्बेट पार्क की सुंदरता की जमकर सराहना की। रवीना रात्रि विश्राम ढिकाला में ही करेंगी और फिर मंगलवार को वह कॉर्बेट से बाहर आएंगी।