बजरंग दल ने तुलसी विवाह कर वितरित किए पौध

0
597

देहरादून, बजरंगदल महानगर की ओर से तुलसी दिवस के पावन पर्व पर अंबेडकर पार्क पर मंगलवार सामूहिक तुलसी विवाह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर तुलसी दिवस आओ मनाए संस्कृति बचाओं अभियान के तहत लोागों को तुलसी का पौध का वितरण किया गया।

घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ 108 मंहत कृष्णागिरि महाराज, योगेश कुकरेती द्वारा दीप प्रज्वलित कर हनुमान चालिसा पाठ व तुलसी पूजन मंत्र से किया गया। इस मौके पर मंहत कृष्णागिरि ने कहा कि “तुलसी मां का स्थान भारतीय संस्कृति में पवित्र और महत्त्वपूर्ण है। सभी प्रकार से हमारा रक्षण व पोषण करती है। हमे अपने संस्कृति को बचाने के लिए आगे आना है।”

बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा ने सभी को सम्बोधित करते हुये बताया की तुलसी के वृक्ष का महात्मनय हिन्दू पुराणों, ग्रंथों मे वर्णित है जिसमे तुलसी जी को घार मे लगाना कल्याणकारी, धन पुत्र प्रदान करने वाली, पुण्यदायिनी तथा हरिभक्ति देने वाली है। वर्तमान में विदेशी ताकतें हमारी संस्कृति को कुचल कर रख देना चाहती है। हम सभी देश वासियों का कर्त्तव्य है की हम सभी अपने देश की संस्कृति और युवा पीढ़ी को पाश्चात्य संस्कृति के कुठाराघात से बचाये। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग ने प्रतिभागी बने और हजारों वृक्ष तुलसी के बांटे गये और धार्मिक ग्रंथों बांटे गये।

कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, नवीन गुप्ता, दर्शन लाल भंम्भ, महानगर संयोजक संजीव बालियान महानगर सेवा प्रमुख हरीश कोहली, साप्ताहिक मिलन प्रमुख अंकुर कुकरेजा, महानगर सत्संग प्रमुख प्रभात वर्मा, कमल बिजलवान, दुर्गावाहिनी खंड संयोजिका स्वाती शर्मा, हेमराज, रोशन राणा, अमित, सुरजीत जी, संदीप वाधवा, विजय गुप्ता,संजय शर्मा, मनोज तोमर, अनिल मैसोन सहित अन्य लोग मौजूद थे।