पतंजलि फूड पार्क : सीएम योगी से बात करते ही रामदेव ने बदला इरादा

0
680

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि से झटका देने के साथ ही राहत दे दी है। बाबा रामदेव ने नोएडा में बनने वाले सबसे बड़े फूड पार्क को निरस्त करने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई वार्ता के बाद अपना इरादा बदल लिया है। नोएडा के इस निर्माणाधीन फूड पार्क को लेकर भले ही यूपी के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे हो पर हरिद्वार में चर्चा कुछ और ही है।
विदित हो कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 मई को हरिद्वार आए थे। जहां उन्होंने यूपी पर्टयन विभाग के 100 कमरे वाले भवन की आधारशिला रखी थी। जिसमें हरिद्वार के कई संतों समेत योगगुरु बाबा रामदेव को भी आमंत्रित किया था। आधारशिला पूजन में बाबा रामदेव अग्रिम पंक्ति में थे। किन्तु मंच पर उन्हें उचित स्थान नहीं दिया गया। बाबा रामदेव के बैठने की व्यवस्था तीसरी पंक्ति में की गई थी। जिससे नाराज होकर योगगुरु बाबा रामदेव मंच से चले गए। हैरानी की बात यह कि जाते समय किसी ने भी योगगुरु बाबा रामदेव को नहीं रोका। इसके साथ कई अन्य संत भी मंच छोड़कर चले गए थे। उसके बाद से ही बाबा रामदेव नाराज बताए जा रहे थे। जिसकी परिणीति मंगलवार को योगगुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के ट्वीट में दिखी। जिसमें उन्होंने फूड पार्क निर्माण में सरकार का सहयोग न मिलने के कारण देरी की बात कही थी।
गौरतलब है कि बाबा को नोएडा में जमीन का आवंटन तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार ने किया था। इस फूड पार्क के निर्माण पर बाबा रामदेव की पतंजलि ने करोड़ों रुपये खर्च भी कर चुकी थी। फूड पार्क निरस्त होने से पतंजलि का करोड़ों रुपये भी डूब गया। जिसके बाद अब पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने नोएडा में पतंजलि फूड पार्क प्रोजेक्ट को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। आचार्य बालकृष्ण के ट्वीट के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बाबा रामदेव की बात होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने फूड पार्क निर्माण में आने वाली दिक्कतों को एक सप्ताह में दूर करने की बात कही।योगी आदित्यनाथ से वार्ता के बाद पतंजलि ने अपना मन बदल लिया है।