शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही बीजेपी सरकार: प्रीतम सिंह

0
665
कांग्रेस

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जनपद टिहरी गढ़वाल के ढालवाला में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हिमांशू बिजलवाण एवं उनके साथियों की गिरफ्तारी को सरकार की तानशाही रैवया करार दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की आबकारी नीति पूर्ण रूप से शराब माफिया को संरक्षण और तस्करी को बढ़ावा देने तथा उत्तराखण्ड के गांवों में हर घर तक शराब पहुंचाने वाली है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने यहां एक जारी बयान में कहा कि राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण जहां एक ओर राज्य का किसान बैंकों द्वारा कर्ज वसूली का दबाव बनाए जाने के कारण आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं वहीं अब राज्य सरकार की शराब नीति के कारण जनता को आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि ढालवाला में शराब की दुकान के विरोध में पिछले 37 दिन से स्थानीय लोग लगातार धरने पर बैठे हैं तथा सरकार जनता एवं जनप्रतिनिधियों के भारी विरोध के बावजूद शराब की दुकान खोलने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों को खोलने में स्थानीय निवासियों को हो रही परेशानियों को भी नजर अंदाज किया जा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार द्वारा अपने राजस्व बढ़ाने के उद्देश्यों को प्राथमिकता दी जा रही है उसे जनता के स्वास्थ्य तथा जनता को हो रही परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है।
प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा शराब के कारोबार को कम करने का आश्वासन देने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा शराब को मोबाईल वैनों के माध्यम से घर-घर पहुंचाने का प्रयास कर उत्तराखण्ड को कलंकित कर रही है जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि यदि शराब की दुकान बन्द नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी इसके विरोध में धरना-प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरेगी।