एटीएम क्लोनिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

0
604

देहरादून,  एटीएम क्लोनिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कम्प्यूटर, स्कीमर, सीसीटीवी कैमरा, वायरलैस रिसीवर, क्लोनिंग एटीएम कार्ड व नगदी बरामद हुई है। साथ ही पुलिस ने थाना नेहरू कालोनी क्षेत्र में हुई क्लोनिंग की घटना का खुलास कर दिया है। गिरफ्तार युवक सोमेश ककक्ड आगरा उप्र का रहने वाल है, यहां मोहित नगर देहादून में रहता था, वहीं अजय त्यागी पुत्र अमर सिंह त्यागी निवासी ए-22/9 डिफेन्स कालोनी आगरा उप्र का रहने वाला है।

शुक्रवार को एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि बीते 15 दिसम्बर को थाना नेहरू कालोनी पर नरेन्द्र राणा शाखा प्रबन्धक इण्डियन ओवरसीज बैंक नत्थनपुर जोगीवाला ने इस संबंध में एक तहरीर दिया था। तहरीर में बताया कि दो व्यक्तियों ने उनके एटीएम मशीन में स्कीमर, कैमरा लगाया और उसके माध्यम से 65 लोगो के एटीएम क्लोन बनाकर खातों से रूपये निकाले जा रहे है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। उस दौरान घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस टीम एक टीम ने सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। साथ हीे खाता धारकों की बैंक डिटेल व पूर्व में गिरफ्तार एटीएम क्लोनिंग वालों से पूछताछ करने के लिए एक टीम रवाना किया। जिन जिन एटीएम मशीन पर अभियुक्तों द्वारा क्लोन एटीएम कार्डों का प्रयोग किया गया है, उन एटीएम मशीनों पर लगे इंटरनल व आउटर कैमरों की फुटेज प्राप्त की गई।

पुलिस टीम को लगभग 120 एटीएम कैमरो की सीसीटीवी फुटेज चैक करने के बाद एक संदिग्ध आई-10 कार लाल रंग की दिखाई दी। कार के नम्बर को भी आरोपियों ने शातिराने तरीके से छिपाया हुआ था। संदिग्ध कार की तलाश के लिए पुलिस टीमों को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व उत्तर प्रदेश रवाना किया गया था।

वहीं, पुलिस पटलाल में कार देहरादून के नम्बर की पाई गई। कार के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो उस कार का मालिक सोमेश कक्कड, निवासी मोहित नगर जीएमएस रोड होना पाया गया। पुलिस टीम ने कार मालिक के घर पर जाकर पूछताछ करने के प्रयास किये गये तो पता चला कि सोमेश कक्कड़ किराये के मकान पर रहता था व तीन दिन पहले ही अपने परिवार के साथ कही चला गया है।

प्राप्त फुटेज के माध्यम से आस पास के लोगों ने अभियुक्त की शिनाख्त की गई। सोमेश कक्कड के मकान मालिक पीके मैनी जो पूणे में रहते है उनसे पूछताछ कर पता चला कि वह अपने परिवार के साथ पिछले तीन साल से देहरादून में उनके घर पर किराये पर रह रहा है।

पीके मैनी से सोमेश के मूल पते की पुलिस ने जानकारी की तो पता चला की वह आगरा का रहने वाला है। पुलिस टीम ने गोपनीय रूप से आगरा जाकर पहुंची और पूछताछ की तो पता चला की वह पहले भी जयपुर से एटीएम क्लोनिंग के मामले मे जेल गया था। यह भी पता चला की इस दौरान उसका मित्र अजय त्यागी पुत्र अमर सिंह निवासी डिफेंन्स कालोनी आगरा भी सोमेश के पास देहरादून गया था। एटीएम से प्राप्त फुटेज मे दूसरे अभियुक्त की पहचान स्थानीय लोगो द्वारा अजय त्यागी के रूप में की गई। दोनों अभियुक्तों की तलाश में टीमें दिल्ली, सहारनपुर, आगरा आदि स्थानों को रवाना हुई। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को मोहित नगर, जीएमएस रोड स्थित घर से घटना से सम्बन्धित सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तो के पास से एक कम्प्यूटर मोनिटर, एटीएम क्लोनिंग के उपकरण जिनमें कार्ड रीडर, टांर्समीटर, बैटरी, स्कीमर, पिन होल कैमरा, टेप, मोल्डिग ब्लाक। 54 एटीएम क्लोन कार्ड

सोमेश के कब्जे से 175000 रुपये और अजय त्यागी के कब्जे से 130000 रुपये व घटना में प्रयुक्त लाल रांग की कार नम्बर यूके 007 वाई 5556 बरामद हुई है।