चमोली जिले की नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को पत्रकारों से रूबरू हुईं। उन्होंने कहा कि जिले में महिला सुरक्षा, ड्रग्स और साइबर क्राइम पर रोक लगाना उनकी प्रमुखता रहेगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया पहाड़ों में तेज से फैलते ड्रग्स के कारोबार को लेकर उनकी नजर ड्रग्स पैडलर से लेकर सप्लाई चैन तक रहेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से ड्रग्स को लेकर धर पकड़ के साथ ही जागरुकता अभियान तेज किया जाएगा। महिला सुरक्षा को लेकर महिला डेस्क को सक्रिय करने के साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने के लिए अभियान चलाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के लिये स्कूल कॉलेज और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सोशल मीडिया के उपयोग व साइबर क्राइम के लिये बनाये गये टोल फ्री नम्बर 155 और 260 के विषय में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ उन्होंने पुलिस और जनता के समन्वय को बढ़ाने के लिये कार्य करने के साथ ही सभी प्रकार के अपराधों पर प्रभावी रोक के लिये कार्य करने की बात कही।





















































