देवभूमि उत्तराखंड में 40 दिन शूटिंग करेंगे महानायक अमिताभ बच्चन

0
635

(देहरादून) फिल्म निर्माताओं को देवभूमि की वादियां खूब आकर्षित कर रही हैं। इस कड़ी में अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही उत्तराखंड में करीब 40 दिन तक शूटिंग करेंगे। दक्षिण भारतीय इस द्विभाषी फिल्म में अमिताभ के साथ ही दक्षिण के सुपरस्टार एसजे सूर्या भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म के निर्माता भी उत्तराखंड निवासी ओमप्रकाश भट्ट हैं। भट्ट ने अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर इस सिलसिले में चर्चा की।

नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण उत्तराखंड की वादियों की ओर अब बॉलीवुड ने नजरें इनायत की हैं। सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि हाल में ही यहां कई हिंदी फिल्मों के साथ ही टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग विविध लोकेशन पर हो चुकी हैं। अब इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ने जा रहा है, जो एक दक्षिण भारतीय द्विभाषी फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में करेंगे।

हिट मराठी फिल्म ‘रे ये रे पइसा’ फेम उत्तराखंड निवासी फिल्म निर्माता ओमप्रकाश भट्ट ने अपनी इस फिल्म के संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में दक्षिण के सुपर स्टार एसजे सूर्या भी लीड रोल में हैं।

हमें अपने प्रोजेक्ट के बारे में और बताते हुए, ओपी भट्ट ने कहा कि, “यह पहली बार होने जा रहा है जब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ जी दक्षिण भारतीय द्विभाषी फिल्म में अभिनय करेंगे और अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम लगभग 40 दिनों तक मेरे ही राज्य उत्तराखंड में शूटिंग करेंगे।”

सतीश शर्मा, जो दशकों से पहाड़ी राज्य उत्तराखंड को फिल्म डेस्टिनेशन बनाने के रूप में प्रचारित कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि, “अगर इस फिल्म की शूटिंग यहां की जानी है तो राज्य सरकार को इसके लिए और अधिक सक्रिय होना पड़ेगा। बिग बी और साउथ के सुपरस्टार एसजे सूर्या के साथ एक महीने के लिए 250 सदस्यों का क्रू शूटिंग के दौरान राज्य में रहेंगे और यह राज्य के लिए फिल्म डेस्टिनेशन क्षेत्र में अच्छा प्रचार होगा।

ओपी भट्ट की आगामी मिलन टॉकीज तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित फिल्म एक फरवरी 2019 की रिलीज़ के लिए तैयार है, जिसके बाद वह इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे।