अल्मोड़ा में गंदे पानी की आपूर्ति से लोग परेशान

0
955

जिला अल्मोड़ा में जल संस्थान बारिश में नगर की जलापूर्ति सुचारु रखने में असफल साबित हो रहा है। कोसी नदी में बाढ़ के साथ आई सिल्ट के कारण साफ पानी उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

शुक्रवार को भी लोगों के घरों में पानी नहीं आया, जहां आया भी वहां पानी पीने लायक नहीं था। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए धारे और नालों की शरण लेने को मजबूर होना पड़ा। माल रोड, जोशीखोला, ऑफीसर कालोनी, रानीधारा, खत्याड़ी, इंदिरा कॉलोनी समेत अनेक स्थानों के लोगों को पानी नहीं मिल पाया और उन्हें पानी की व्यवस्था के लिए धारे और नालों की ओर जाना पड़ा, हालांकि जल संस्थान अब स्थिति सामान्य होने की बात कर रहा है।

जल संस्थान के सहायक अभियंता मुकेश कुमार बताया कि, ‘नदी का पानी साफ हो गया है तथा सुबह से पंपिंग शुरू हो गर्इ है। सुबह से लगातार पानी की पंपिंग हो रही है और उसी अनुपात में वितरण भी प्रारम्भ कर दिया है अब लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा।’