अल्मोड़ा की सौम्या आईएएस रैंकिंग में तीसवें स्थान पर

0
1983

अल्मोड़ा- सौम्या गुरुरानी ने आइएएस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग में तीसवां स्थान हासिल किया है। गुरुरानी निवासी सौम्या की इस उपलब्धि पर नगर में खुशी का माहौल है। वहीं सौम्या ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

अल्मोड़ा के गुरुरानी खगोल निवासी नवीन चंद्र गुरुरानी की बेटी सौम्या ने इंटर तक की शिक्षा नगर के कूर्मांचल स्कूल से प्राप्त की। जिसके बाद उन्होंने रुड़की से बीटेक किया। इस दौरान कैंपस सलेक्शन में सौम्‍या का इन्फोसेस कंपनी में भी हुआ, लेकिन सौम्या की बचपन से ही सिविल सेवा में जाने की इच्छा थी। वर्ष 2016 में सौम्या का चयन आइपीएस के लिए हुआ। वह ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद चली गई। लेकिन इसके बाद भी सौम्या ने पढ़ाई जारी रखी। इस बार सौम्या ने आइएएस की परीक्षा में फिर से प्रतिभाग किया और उन्होंने ऑल इंडिया रैंक में तीसवां स्थान प्राप्त किया है। सौम्या के पिता नवीन गुरुरानी ने बताया कि वह बचपन से ही सिविल सेवा में जाने की इन्छुक थी। सौम्या का विवाह हो चुका है और उनके पति सौरभ बंसल दिल्ली में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनियर हैं। जबकि मां प्राथमिक स्कूल मेहला में शिक्षिका हैं। सौम्या के पिता एसबीआइ से सेवानिवृत हो चुके हैं, जबकि भाई गौतम गुरुरानी यूएसए में शिक्षा ग्रहण कर रहा है।