नहीं उठा खराब चावल, नोटिस जारी

0
897

आरएफसी को खराब चावल भेजने वाली राइस मिलों से चावल की रिकवरी का नोटिस जारी होने के बाद हल्द्वानी की राइस मिलों ने तो तेजी दिखाई, लेकिन तराई की मिलों ने अभी तक चावल की एक भी खेप आरएफसी को नहीं भेजी है। तराई की इन मिलों से तकरीबन 67,500 क्विटल चावल की रिकवरी की जानी हैं। घटिया चावल भेजने पर आरएफसी की ओर से नोटिस जारी होने के बावजूद राइस मिलें संज्ञान नहीं ले रही हैं।

आरएफसी को हल्द्वानी केंद्र की देवभूमि एग्रो नयागांव, महालक्ष्मी राइस व बोरा राइस मिलें रिकवरी के तौर पर तकरीबन 900 क्िवटल चावल की खेप भेज चुकी हैं। मिलों की ओर से भेजी गई चावल की खेप की सैंपलिंग व जांच के बाद इन्हें मानकों के अनुरूप पाया गया है। सैंपल पास होने के बाद चावल की खेप महात्मा गांधी इंटर कॉलेज रोड स्थित पीडीएस गोदाम भेजी जा रही है। जहां से इसे शहर की सस्ते गल्ले की दुकानों में भेजा जा रहा है। शहर में 90 प्रतिशत चावल राशन की दुकानों में पहुंचाया जा चुका है, लेकिन 20 प्रतिशत दुकानों में अब भी चावल पहुंचाने का काम बाकी है। जैसे-जैसे आरएफसी से पीडीएस गोदाम को जितन ाचावल मिल रहा है उसे दुकानों में भेजा जा रहा है। कमलुवागांजा स्थित स्टेट पूल के गोदाम से पहाड़ के लिए चावल भेजा जाता है, लेकिन अभी तराई की मिलों से चावल की रिकवरी न होने से पूरी सप्लाई नहीं हो पा रही है। सूत्रों की मानें तो अभी तराई की राइस मिलों को नोटिस रिसीव नहीं हुए हैं। इसलिए चावल रिकवरी में देरी हो रही है।

राइस मिलों से शनिवार को 350 क्विटल चावल की खेप स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के मंडी स्थित गोदाम पहुंची। खाद्य विभाग की सेग्रीगेशन कमेटी ने चावल के अलग-अलग 300 कट्टों से परखी के जरिये चावल के सैंपल लिए। मौके पर ही सैंपल की तकनीकी उपकरणों से जांच की गई। चावल में नमी की जांच के लिए भी मशीन का इस्तेमाल किया गया। मानकों के अनुसार चावल में नमी 15 प्रतिशत होनी चाहिए। इससे अधिक नमी का चावल खराब माना जाता है। सैंपल की जांच करने के बाद चावल में ब्रोकन प्रतिशत का आंकलन किया गया, जो 24 और 22.5 प्रतिशत निकला। इसे भी आरएफसी के मानकों के अनुरूप पाया गया। टीम ने सैंपल जांच के बाद चावल सही पाए। सैंपल लेने और जांच की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।