क्यों पहुंची सारा अली खान और मां अमृता सिंह दून पुलिस की मदद लेने ?

0
634

(देहरादून) क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के पॉश इलाकें ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से लगती हुई 4 एकड़ बेशकीमती भूमि और संपत्ति विवाद के चलते शनिवार को फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह देहरादून के क्लेमेंट टाउन थाने पहुंची।

जानकारी के मुताबिक फ़िल्म एक्टर अमृता सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा की उनके मामा मधुसूदन जो काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे उनका शनिवार सुबह देहांत हो गया जिसके बाद उन्होंने उनका दाह संस्कार कर दिया है। उनके मामा मधुसूदन की पैतृक 4 एकड़ प्राॅपर्टी जो ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के साथ लगती हुई है, इस संपत्ति पर कुछ लोगों और भू माफियाओं  द्वारा कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में पुलिस उनकी पैतृक प्रॉपर्टी को संरक्षण देने में उनकी मदद करें।

जानकारी के मुताबिक अमृता सिंह के मृतक मामा मधुसूदन बिमल के केयर टेकर पड़ोसी खुशीराम ने भी इस प्रॉपर्टी पर अपनी दावेदारी पेश की है। जिसके चलते यह मामला विवादित होने के कारण कानूनी प्रक्रिया तहत पिछले 3 सालों से कोर्ट में  विचारधीन चल रहा है। उधर जानकारी के अनुसार सारा अली खान की मां अमृता सिंह ने अपने मामा मधुसूदन विमल के देहांत होने के बाद अपने परिवार की पैतृक प्रॉपर्टी पर ताला लगाते हुए पुलिस से दरख्वास्त की है कि जब तक उनके परिवार के अन्य लोग क्लेमेंट टाउन पैतृक आवास संपत्ति पर नहीं पहुंचते तब तक उनकी प्रॉपर्टी को संरक्षण दिया जाए।

वहीं इस मामले में क्लिमेंट टाउन थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह रौतेला ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान व उनकी मां अमृता सिंह ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उनकी 4 एकड़ जमीन जिस पर उनके मामाजी रह रहे थे उनका देहांत हो गया है। जिसके चलते उनकी प्रॉपर्टी पर पहले से कुछ लोग कब्जा करने की जुगत में लगे हुए हैं ऐसे में इस संपत्ति को संरक्षण दिया जाए। थाना प्रभारी रौतेला के अनुसार इस मामले में फिल्म एक्टर अमृता सिंह ने बीते 15 जनवरी को भी एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका यह संपत्ति विवाद कोर्ट में चल रहा है साथी इस विवाद में शामिल उनके मामा के केयरटेकर खुशीराम भी संपत्ति में अपना दावा कर रहे हैं। अमृता सिंह ने कहा कि यह प्रॉपर्टी उनके नाना की है जिसके चलते यह प्रॉपर्टी उनके मामा व उनकी मां सहित मौसी की हिस्सेदारी में आती है ऐसे में कुछ लोग बाहर से इस प्रॉपर्टी को कब जाने का प्रयास कर रहे हैं।

फिल्म एक्टर अमृता सिंह की पैतृक प्रॉपर्टी पर केयरटेकर खुशीराम ने भी दावा ठोका

धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि इस 4 एकड़ प्रॉपर्टी के संबंध में फिल्म एक्टर अमृता सिंह के मृतक मामा मधुसूदन के केयर टेकर  खुशीराम ने भी एक प्रार्थना पत्र देते हुए इस प्रॉपर्टी पर अपना हक जताया है। हालांकि उसके द्वारा कोई भी ऐसा दस्तावेज पेश नहीं किया गया है जिसके चलते उनका दावा सही माना जाए ।ऐसे में दोनों ही पार्टी की तरफ से कोर्ट में पहले से कानूनी प्रक्रिया चल रही है । रौतेला के अनुसार अब पुलिस की ओर से इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच पड़ताल कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी जिसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।