रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज में एक बाघ घायल अवस्था में मिला। इसकी सूचना पर बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुट गई। भलोन गांव में ग्रामीणों ने एक घायल बाघ को जंगल की सीमा के समीप एक नाले में घायल अवस्था में देखा। बाघ चलने में असमर्थ है। सुचना मिलने पर डीएफओ नेहा वर्मा और वनकर्मी मौके पर पहुंचे।
बाघ दिखने की सुचना पर मौके पर ग्रामीण भी पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ को हटाने के लिए वनकर्मियों को काफी मशकक्त करनी पड़ी। रेंजर ललित जोशी ने बताया की बाघ को पकड़ने कर उपचार किया जाएगा। उसे बेहोश करने को नैनीताल चिड़ियाघर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है। उन्होंने बताया की बाघ काफी उम्र का है।




















































