धर्म संसद मामले में एसआईटी ने शुरू की जांच

0
336
भड़काऊ

हरिद्वार धर्म संसद में हेट स्पीच मामले की जांच एसआईटी ने शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात देहरादून के नेतृत्व में पांच सदस्यों की एसआईटी बनाई गई है। इसमें एएसपी हरिद्वार, एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। हेट स्पीच मामले में हरिद्वार नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। यह धर्म संसद 17,18 और 19 दिसम्बर को हुई थी।

आरोप है कि धर्म संसद में संतों द्वारा एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए गए। हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एसआईटी का गठन मुख्यालय से किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नगर कोतवाली में गुलबहार खान की तहरीर पर पुलिस ने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ऊर्फ वसीम रिजवी, महामंडलेश्वर धर्मदास परमानंद और महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने धर्म संसद की वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर सागर सिंधु महाराज और यति नरसिंहानंद गिरि का नाम भी एफआईआर में जोड़ा।