देहरादून में क्रिसमस और नए साल की सामूहिक पार्टी पर प्रतिबंध

0
421
दून जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर जनपद के सभी होटलों, बार, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थलों पर क्रिसमस और नए साल (31 दिसम्बर, 1 जनवरी) पर सामूहिक पार्टी व कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है।  जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को इस आशय का आदेश जारी किया।
इसमें कहा गया है कि अगर किसी ने इसका उल्लंघन किया तो उस पर कार्रवाई के साथ महामारी एक्ट के तहत संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाय जरूरी है।
नैनीताल विंटर कार्निवाल स्थगित
जनपद नैनीताल में आगामी 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोजित होने वाला विंटर कार्निवाल स्थगित कर दिया गया है। नैनीताल महोत्सव समिति के सचिव जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद कुमार गौड़ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवाल 2020 के आयोजन के लिए आयोजन समिति के तकनीकी सहयोगी उत्तराखंड पैराग्लाइडिग एसोसिएशन ने सूचित किया है कि द्वितीय उत्तराखंड ओपन एक्ससी कम्पटीशन 2020 प्रतियोगिता एवं अन्य एरो स्पोटर्स के लिए प्रस्तावित तिथियां मौसम विज्ञान केंद्र आईएमडी देहरादून की रिपोर्ट के अनुसार अनुकूल नहीं हैं। मौसम के मिजाज को देखते हुए पैराग्लाइडिग, हॉट एअर बैलूनिंग, पैरामोटरिंग, हैंग ग्लाइडिग एवं एमटीवी प्रतियोगितायें कराना सम्भव नहीं है। साथ ही सभी हित धारकों ने भी विचार विमर्श में निर्धारित तिथियों को संशोधित करने के प्रस्ताव दिए हैं। इन सभी कारणों एवं तथ्यों को दृष्टिगत  विंटर कार्निवाल को स्थगित एवं निरस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्निवाल की संशोधित तिथियों की पृथक सूचना दी जाएगी।