नई दिल्ली/ मुंबई, भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की महंगी घड़ियां, कार और दुलर्भ पेंटिंग सहित 112 समानों की नीलामी गुरुवार 27 फरवरी यानि के आज की जाएगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से सैफरनआर्ट इस नीलामी को अंजाम देगी। इसके बाद 72 सामानों की अगले हफ्ते ऑनलाइन नीलामी 3 और 4 मार्च को हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि नीलामी करने वाली सैफरनआर्ट को इस नीलामी से 55 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है। नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की कथित धोखाधड़ी का आरोप है। इस धोखाधड़ी के बाद नीरव मोदी देश से फरार हो गया था। आखिरी बार उसे ब्रिटेन में देखा गया। फिलहाल दक्षिण-पश्चिम लंदन के वैंड्सवर्थ कारागार में नीरव मोदी बंद है।


















































