तीन करोड़ की लागत से कोतवाली का महाकुंभ से पहले होगा जीर्णोद्धार

0
429
ऋषिकेश,  हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ से पहले ऋषिकेश कोतवाली में लगभग लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से कोतवाली का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए शनिवार की सुबह देहात पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल के नेतृत्व में ग्रामीण निर्माण विभाग की टीम ने पूरी कोतवाली का निरीक्षण कर बजट स्वीकृति के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी।
देहात पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में ग्रामीण निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बृजपाल सिंह, सुधाकर त्रिपाठी, विकास कुमार, विशाल बिंदाल, कोतवाली पहुंचे। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत, कोतवाली प्रभारी रितेश शाह भी मौजूद थे। उन्होंने कुंभ से पूर्व कोतवाली मे होने वाले पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर देहात पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने बताया कि कुंभ के दौरान कोतवाली में एक कंट्रोल रूम ,दो हॉस्टल ,एक सी.ओ. ऑफिस, दो एस .पी .कार्यालय, रिसेप्शन के अलावा सेमिनार हॉल का भी निर्माण किया जाएगा। यह निर्माण कार्य महाकुंभ से पूर्व कर लिया जाएगा। इसकी बजट की स्वीकृति करके एक रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। जिसकी स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।