त्रिवेन्द्र सरकार डेंगू से निपटने में पूरी तरह विफल : हरीश रावत

0
467
हरिद्वार,  पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला कि, “स्वास्थ्य सेवा देने में विफल भाजपा सरकार डेंगू बीमारी से जानी जा रही है। इसके बाद भी सरकार जनता के हित में ठोस कदम उठा नहीं रही है। ऐसी सरकार से लोगों का मोह भंग हो रहा है। 
पूर्व सीएम ने कहा कि, “डेंगू की जांच के लिए अस्पतालों में मशीनें तक नहीं हैं, ऐसे में डेंगू का पता कैसे लग सकता है।चिकित्सालयों में चिकित्सकों का अभाव है। सरकारी अस्पतालों में कोई इंतजाम नहीं है। सरकार अपने में मस्त है और जनता डेंगू से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है।प्रदेश सरकार डेंगू से निपटने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है।”
जनपद के भगवानपुर विधानसभा के गांव छापुर व सिकंदरपुर में डेंगू और अज्ञात बुखार के कारण अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी कारण भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने इस धरने का आयोजन किया था।
इस मौके पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान ने कहा कि “सरकार को आम जनता की कोई चिंता नहीं है। सरकार का ध्यान तो केवल विपक्ष के नेताओं को सरकारी मिशनरी को दुरुपयोग कर विभिन्न मामलों में फंसाने का है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने भी सरकार की डेंगू को लेकर हीलाहवाली पर नाराजगी जतायी है। “