हरिद्वार, उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के निर्देश के बाद हरिद्वार में भीख मांगने और अन्य दूसरे कार्य करने वाले छोटे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए बुधवार को अभियान चलाया गया। इसमें हरिद्वार जिले के सभी 459 बच्चों को चिह्नित किया है। यह अभियान 20 दिनों तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत बच्चों का हेल्थ चेकअप के बाद स्कूल में दाखिला दिलाया जाएगा।
सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि, “पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। पुलिस ऐसे भीख मांगने और अन्य दूसरे कार्य करने वाले छोटे बच्चों अभियान से जोड़ा जायेगा। इसके बावजूद भी कई ऐसे बच्चे हैं जो इन सरकारी योजनाओं के तहत शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाते। इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने एक पहल शुरू की है। इसमें इन बच्चों और इनके परिवार वालों की काउंसलिंग की जा रही है।”
हरिद्वार से कलियर तक तमाम धार्मिक स्थान और सार्वजनिक स्थानों पर सर्वे करके 459 बच्चों का चयन किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील कि की भीख मांगने वाले बच्चों को पैसे न दें। उनको शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करें। पुलिस ने हरिद्वार जिले के सभी क्षेत्रों से 459 बच्चों को चिन्हित किया है।



















































