नई दिल्ली, दिल्ली से जयपुर जा रहे एलांयस एयर के एक यात्री विमान के लैंडिंग गीयर में आई खराबी के कारण बीती रात यहां आईजीआई एयरपोर्ट पर उसकी आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।
घटना के समय हवाई जहाज में 63 यात्री सवार थे। संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।
सोमवार की रात एलायंस एयर की उड़ान संख्या 9643 ने दिल्ली से जयपुर जाने के लिए उड़ान भरी थी लेकिन उसके लैंडिंग गीयर में आई खराबी के चलते आईजीआई एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित करने के बाद विमान को वापस उतार लिया गया। पूरे घटना क्रम की जानकारी एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल अथॅरिटी को दी गई, जिसके बाद एओओसी ने सूचित किया कि उड़ान को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है। विमान में सवार सभी 63 यात्री पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।
आईजीआई एयरपोर्ट पर एक माह में 13वीं बार आपातकालीन परिस्तिथियों में विमान को उतारा गया है।


















































