लगातार 5वें दिन घटे पेट्रोल-डीजल के रेट

0
449
पेट्रोल
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। दिल्ली और कोलकाता में डीजल में 11 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है. जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर घटाए गए हैं.
जानिए किस शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का दाम
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल)  की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली,  मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के लिएकस्टमर्स को क्रमश : 70.43 रुपये, 76.12 रुपये, 72.68 रुपये  और 73.17 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना पड़ रहा है। चारों महानगरों  में कस्‍टमर्स को डीजल के लिए क्रमश : 64.39 रुपये, 67.51 रुपये, 66.31 रुपये और 68.11 रुपये प्रति लीटर की दर  से भुगतान करना पड़ रहा है।
क्रूड की कीमतों में मजबूती
इंटरनेशनल मार्केट में जहां ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई करीब आधा फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 63.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब और डब्ल्यूटीआई क्रूड 54 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार हो रहा है।
सुबह 6 बजे तय होते हैं भाव
बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC)  भाव की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में कटौती या संशोधन कर जारी करती हैं।