ऊधमसिंह नगर, पुलिस ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर व काशीपुर में तैनात सीपीयू व यातायात पुलिस को कैश लेश मशीनों से नवाजते हुए हाईटेक किया है। दरशल एसडीएफसी बैंक के सहयोग से जिला पुलिस ने पहल शुरू की है जिले के काशीपुर और रुद्रपुर में 15 टीमो को स्वेप मशीन दी गयी है। अब दोनों शहरों में कोई भी वाहन चालक अगर यातायात के नियमो का पालना नही करता पकड़ा जाता है तो वो अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिड कार्ड से भुगतान भी कर सकता है।
आज रुद्रपुर पुलिस लाइन में बैंक के कर्मचारियों द्वारा सभी 15 टीमो को मशीन से सम्बंधित जानकारी दी जिसके बाद जिले के कप्तान कृष्ण कुमार वीके को सभी 15 मशीनों को सौप गया, एसएसपी द्वारा सभी टीमो को स्वेप मशीन वितरित की गई।
इस दौरान एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि, “उधम सिंह नगर ने कैस लेश की पहल शुरू की है इससे एक तो अधिकारी का टाइम भी बचेगा ओर सम्बंधित वाहन चालक के चालानों के बारे में जानकारी भी आसानी से मिल पाएगी। अभी जिले के दोनो महानगर रुद्रपुर और काशीपुर में इसकी शुरुआत की गई है। जल्द ही और जगह भी इसकी शुरुआत की जायेगी।”





















































