ऋषिकेश, वर्ष 2018 में आयोजित होने वाले कांवड़ मेले को लेकर पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था कर दी है। पुलिस का अनुमान है कि इस वर्ष लगभग दो से ढाई करोड़ कावड़ यात्री नीलकंठ आने वाले हैं।जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने हरिद्वार से नीलकंठ तक सात हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती किए जाने का निर्णय लिया है। जिसे 9 जोन 3 सुपर जोन,1 27 सेक्टरों में बांटा गया है।
उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिरिक्षक कानून अशोक कुमार, उपमहानिरीक्षक गढ़वाल अजय रोतेला, ने ऋषिकेश में देहरादून टिहरी, पौड़ी तीन जिलो के पुलिस अधिकारियों की बैठक लिए जाने के उपरांत पत्रकारों को जानकारी दी। बताया कि पुलिस ने वर्ष 2018 में आयोजित होने वाले कांवड़ मेले को चैलेंज के रूप में लिया है। जिस की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की भी चूक नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि, “हरिद्वार से ऋषिकेश ,राम झूला, लक्ष्मण झूला से नीलकंठ तक सैकड़ों की संख्या में तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वही पूरे मेले को चैलेंज की दृष्टि से भी देखा जाएगा। कावड़ियों की सुरक्षा के लिए हरिद्वार से ऋषिकेश तक जंहा सात हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जिसमें से 5000 पुलिसकर्मी हरिद्वार में ही रहेंगे। गुरुकुल नारसन से लेकर ऋषिकेश तपोवन तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।”
उनका कहना था की टिहरी जिले में एक सेक्टर बढ़ाया गया है जिसके बाद 7 सेक्टर हो गए हैं पौडी मे सुपर जोन सेक्टर का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि इसी के साथ बैराज पर भी एक सेक्टर बढ़ाया गया है तथा नीलकंठ में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उनका कहना था कि हरिद्वार से नीलकंठ जाने वाले यात्रियों को बैराज से होते हुए नीलकंठ जाना पड़ेगा। तथा उनकी वापसी गरुड़ चट्टी पुल से होगी, जोकि ऋषिकेश से हरिद्वार पहुंचेगे वाहनों से आने वाले सभी कांवरियों को आईडीपीएल में बनाई गई पार्किंग में रोका जाएगा तथा छोटी गाड़ियों को मुनि की रेती खारा सो्त की पार्किंग में रुकेंगे।
उन्होंने बताया कि कांवड़ियों के क्लाउड को देखते हुए समय काल परिस्थिति के अनुसार पुलिस अपने हिसाब से पूर्व व्यवस्था में चेंज भी कर सकती है। राम झूला -लक्ष्मण झूला पुल पर सेल्फी लेने वाले लोगों को रोकने के लिए यू कटऑफ बनाए गए हैं। जो कि वहीं से सेल्फी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एंटी टेररिस्ट के अतिरिक्त स्नान के दौरान डूबने वालों के लिए एचडी आर एफ के अतिरिक्त पुलिस एटीएस भी तैनात रहेगी। लैंडस्लाइड के दौरान होने वाली घटना के चलते आपदा प्रबंधन की टीम को तैनात किया गया है। बाहर से वाहनों पर साउंड लगाकर आने वालो का कावड़ियों को रोका जाएगा, यह सभी व्यवस्थाएं शुक्रवार से लागू हो जाएंगी।