जहां एक तरफ थराली उप चुनाव में भाजापा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है वहीं भाजापा के लिये उनके ही विधायक पार्टी के लिये रोढ़ा बन रहे हैं। रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है। एक बार फिर विधायक जी अपने संवेदनहीन बयान से सुर्खियों में आ गये है। दरअसल शनिवार को रामनगर के गर्जिया मंदिर के पास एक मुस्लिम युवक को उग्र भीड़ के हाथों राज्य पुलिस के एक बहादुर सब इंस्पेक्टर ने बचाया। ये तस्वीरें सारे देश ने देखी और पुलिस कर्मी की जमकर तारीफ हुई। लेकिन ये बात शायद हमारे माननीय विधायक को रास नही आी और वो पहुंच गये घटना स्थल का निरीक्षण करने।
विधायक जी ने वहां पहुंचते ही अपने को बयान बहादुर साबित करते हुए कहा कि “हिंदुओं के लिये मान्यता वाली जगहों को जानबूझकर बाहरी लोग अपवित्र कर रहे हैं। जब हिंदू मस्जिदों में नहीं जाते तो मुस्लमान क्यों मंदिरों और उसके आसपास आते हैं।” ठुकराल के बयानों का सिलसिला यहीं नहीं थमा। सत्ता की हनक में ठुकराल ने सारी दुनिया से वाहवाही बटोर रहे राज्य पुलिस और प्रशासन को भी चेतावनी दे डाली। उन्होने कहा कि “अगर प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर मुंह बाधे बैठा रहा तो आने वाले समय में हिंदू सेना के लोगों को अपने को बचाने के लिये कदम उठाने पड़ेंगे।”
बहरहाल विधायक जी इससे पहले भी टोल प्लाजा कर्मियों से मरपीट और एक दलित महिला से मारपीट के मामलों में फंसकर अपना और अपनीा पार्टी का नाम काफी रौशन कर चुके हैं। विधायक जी के पहले कारनामों पर भी पार्टी ने ढिलाई बरती थी और इससे यही कहा जा सकता है कि इसी ढिलाई से विधायक जी को शह मिली है।




















































