(गोपेश्वर) चारधाम यात्रा एवं विधान सभा उप चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकरकार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने जनपद में घटित अपराध की समीक्षा करते हुए चुनाव आचार संहिता का पालन करवाने, अराजक तत्वों, अपराधियों, अवैध कार्य करने वालों एवं शराब, मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाई करने एवं उच्च कोटि का अनुशासन बनाये रखने तथा आम जनता, श्रद्धालुओं व पर्यटकों के साथ मधुर व्यवहार रखकर दृढ़ता पूर्वक कानून का पालन करवाने हेतु निर्देशित किया।
साथ ही आगामी 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने से पूर्व सुरक्षा संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने, जनपद में बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, नेपाली, फेरी वाले, कंपनियों आदि में काम करने वाले मजदूरों, आटोमोबाईल्स शॉप में काम करने वाले वर्कर्स, आदि सभी का सत्यापन करने के लिए थानाध्यक्ष गोविंदघाट एवं थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए।
यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट, तीन सवारी, नो पार्किंग, निजी वाहनों पर अवैध रुप से नाम, विभाग का नाम पट्टिका, विभागीय चिह्न आदि हटवाने एवं यातायात नियमों का उलंघन करने वालो के विरुद्ध लगातार मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। एसपी ने लंबित विवेचना, शिकायती प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण करने, अवैध शराब, अवैध खनन, जुआ, वन्य जीव तस्करी आदि के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक माह अप्रैल में जनपद के अधिकारी, कर्मचारियों में सर्वाेत्तम सराहनीय कार्य करने पर उपनिरीक्षक शशि भूषण जोशी थानाध्यक्ष थराली, उपनिरीक्षक जयबीर सिंह रावत चौकी प्रभारी देवाल, सिपाही सुमन राणा, सुभाष, कृष्णा भंडारी, रजनीश, कृष्णा सेमवाल, सुबोध कोठारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मासिक अपराध गोष्ठी में सीओ हरवंश सिंह, मिथिलेश सिंह आदि मौजूद थे।





















































