रुद्रपुर में बिते दिनों हुए विवाद की रंजीश इतनी गहरी हो गयी कि दो पक्षों में तलवारेे खींच गयी और सडक पर कोहराम मच गया जिससे अफरातफरी हो गयी, दोनों पक्षों में इसदर मारपीट हुई की आधा दर्जन लोग घायल हो गये और बीच बचाव में आये पुलिस कर्मी भा घायल हो गये।
मामला आवास विकास स्थित शिव शक्ति मंदिर के पास का है जहां ढिल्लन परिवार में दो दिन पूर्व शादी का कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम के दौरान वहां से निकल रहे शोभित से ढिल्लन परिवार के बीच कहासुनी हो गई थी। उस समय तो मामला शांत हो गया। पुलिस के मुताबिक बताया गया कि शोभित पुरानी कहासुनी का बदला लेने के लिए अपने अन्य साथियों इरफान, आफताब और सिराज के साथ ढिल्लन के घर के नीचे आ धमके और शोर शराबा करने लगे। तभी ढिल्लन के परिजन भी घर के ऊपर से उतर कर नीचे आ गए। दोनों पक्षों में जमकर गालीगलौज शुरू हो गई।
देखते ही देखते वहां तलवारें, राड, लाठी डंडे एवं अन्य धारदार हथियार निकल आए और एक दूसरे पर हमलावर हो गए। मौके पर पहुंचे दरोगा लक्ष्मण सिंह देउपा भी घायल हो गए। हालांकि इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए पुलिस ने भरसक प्रयास किया और दोनों पक्षों को बमुश्किल अलग अलग कराया। इस दौरान दुकानदारों में भी अफरा तफरी का माहौल मच गया। कुछ दुकानदार तो अपनी दुकान बंद कर इधर उधर भागने लगे। इस घटना में एक पक्ष के इरफान, आफताब, सिराज, इमरान घायल हुए जबकि दूसरे पक्ष के भी चार लोगों के घायल होना बताया है। पुलिस को दोनों पक्षों ने तहरीरें दे दी हैं।
                




















































