आॅल इण्डिया पुलिस रेस्लिंग कलस्टर में उत्तराखंड टीम का बेहतरीन प्रदर्शन

0
1186

27 से 31 जनवरी तक बिहार में पुलिस ने आॅल इण्डिया पुलिस रेस्लिंग कलस्टर-2016 (रेस्लिंग, वेट लिफ्टिंग, बाॅक्सिंग व कबड्डी) का आयोजन किया।मंगलवार को खेल का समापन हो गया है। उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर निम्न प्रकार से मैडल जीतेः

  • वेट लिफ्टिंग में महिला आरक्षी दीपा मेहरा
  • कुश्ती में महिला आरक्षी रजनी विष्ट
  • बाॅक्सिंग में महिला आरक्षी हेमन्ती मेहता तथा बॉक्सिंग में आरक्षी धन सिंह द्वारा काॅस्य पदक प्राप्त किया।
    साथ ही उत्तराखंड पुलिस की कबड्डी टीम द्वारा भी दिल्ली पुलिस की टीम को हराकर काॅस्य पदक भी जीता।