हरिद्वार। पुलिस ने बढ़ती दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शुक्रवार को ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया।
जिसके तहत पुलिस ने तीन ओवरलोड डंपर और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया। पुलिस की इस कार्रवाई से ओवरलोड वाहन चालकों में हडकंप मच गया।
भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार चेकिंग के दौरान ओवरलोड वाहनों को भी चेक किया गया। जिसमें कई वाहनों के ओवरलोड में चालान काटे गए। कुछ वाहनों को सीज किया गया है।
उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश के अनुसार यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है, जिसमें खनन सामग्री से ओवरलोड तीन डंपर और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया गया है।
उन्होंने बताया कि ओवर लोड खनन सामग्री ले जा रहे तीन डंपर और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर भिक्कमपुर पुलिस चौकी लाकर सीज कर दिया गया है।



















































