पुलिस की तत्परता ने रोकी हिंसक घटना

0
664

ऋषिकेश क्षेत्र में व्यक्तिगत रंजिश के चलते एक कबाड़ी द्वारा कुछ लोगों सहित एक अन्य कबाड़ी व लोगों के साथ मारपीट की गयी व उसकी दुकान पर तोड़फोड़ व आग लगाने का प्रयास किया गया, परन्तु पुलिस को समय पर सूचना प्राप्त हो गयी थी, जिससे पुलिस ने समय रहते ही किसी भी विवादित हिंसक घटना को होने से पहले ही रोक दिया।

घटना में सम्मिलित अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है। शहर में स्थिति शान्तिपूर्ण है। मिडिया के माध्यम से समस्त जनता से अपील है कि अराजक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें तथा किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस को सूचित करते हुये सहयोग प्रदान करें।