नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया युवक

0
608

रुड़की। आपके पास अभी भले ही 200 और 50 के नए नोट न आ पाए हो, लेकिन बाजार में इनके नकली नोट आ चुके है। कलियर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पीपल चौक से नकली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास 200 और 50 के नकली नोट बरामद हुए।
मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष देवराज शर्मा ने बताया आज पुलिस के एक टीम पीपल चौक के समीप चेकिंग कर रही थी तब एक युवक की तलाशी लेने के के दौरान युवक के पास से 15300 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। जिसमें दो हजार ,पांच सौ,दो सौ के नए नोट,सौ एव पंचास के नए और पुराने नकली नोट थे। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शारिक पुत्र फुरकान निवासी महमूदपुर मुजफरनगर बताया। उसने बताया कि वह मुजफ्फरनगर से ही एक व्यक्ति ने 50 प्रतिशत पर 20 हजार के नकली नोटो को चलाने के लिए दिए थे। और वह 4700 रुपये के नकली नोट चला चुका है।
बरामद नोटो की संख्या
2000 के 2 नोट
500 के 10 नोट
200 के 6 नोट
100 के 32 नोट