बद्रीनाथ हाईवे मायापूर और लामबगड़ में बंद

0
846

चमोली जनपद में सोमवार की रात्रि को हुई भारी वर्षा के कारण बद्रीनाथ हाईवे मायापूर गडोरा के समीप पहाड़ी से मलबा आ जाने के कारण 20 मीटर तक बाधित हो गया है।
वहीं, लामबगड़ में भी भूस्खलन के कारण पिछले 48 घंटे से हाईवे बाधित चल रहा है।
चमोली में हो रही भारी वर्षा के कारण मायापूर गडोरा के पास पहाड़ी से भारी मलबा आ जाने के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। जिसे बीआरओ की मशीन व मजदूर खोलने में जुटे है लेकिन भारी बोल्डरों के कारण मार्ग खोलने में समय लग रहा है।
वहीं, लामबगड़ में भी मलबा आ जाने के कारण पिछले 48 घंटे से हाईवे बंद पड़ा है। जिसे खोलने के लिए एनएच मशक्कत करने में लगा है।