ट्रेन के आगे लेट युवक ने की आत्महत्या

0
815
Repairing work on railway track
Rail Tracks

लंढ़ौरा क्षेत्र, हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली, इससे पहले युवक करीब दो घंटे तक फोन पर बात करते हुए स्टेशन पर देखा गया था।

ग्राम नगला खुर्द निवासी, 24 साल का उस्मान सुबह रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था। वह करीब दो घंटे तक फोन पर बात करता रहा। अचानक वह रेलवे ट्रैक पर आ गया, तभी अप लाइन पर चेन्नई एक्सप्रेस आ रही थी। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने उसे लाइन से हटने के लिए काफी आवाज लगाई, लेकिन वह नहीं हटा।

ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ दूर जाने के बाद ट्रेन भी रुक गई। जीआरपी चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पीएम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।